फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल के मुताबिक
बाढ़ राहत कार्य के अंतर्गत किए जा रहे हैं शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
इस दौरान बमरौली में कुल 46 मरीजों को चेक किया गया। जिनमे दस्त का 3 मरीज,पेचिस के 3 मरीज, चर्म रोग के 10 मरीज, एवं अन्य रोगों के 30 मरीज समेत कुल 46 मरीजों को चेक किए गए जिन्हें दवाओ का वितरण किया गया। इस दौरान सभी लोगों को ओआरएस के पैकेट भी भेंट किए गए।
रिपोर्ट -सुशील गुप्ता