हाथरस/सादाबाद: राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (अलीगढ़) से संबद्ध सादाबाद स्थित जीएस महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी जीएस मोदी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना से परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहासुनी के बाद हाथापाई दिख रही है।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा व्यवस्था, अनुशासन और कक्षाओं की स्थिति को लेकर कुछ लोगों से अधिकारी की बहस हुई, जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति नियंत्रित की।
यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और जीएस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया। अब 29 दिसंबर से यहां के परीक्षार्थी राजकीय डिग्री कॉलेज, कुरसंडा में परीक्षा देंगे।
कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने कहा, “परीक्षा निरीक्षण के दौरान मारपीट निंदनीय है। नियमानुसार कार्रवाई होगी, दोषी चाहे जो हो। सभी पक्षों से बात कर निर्णय लिया जाएगा।”
परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने कहा, “लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

