आगरा: बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आगरा में शुक्रवार को दो बड़े विरोध प्रदर्शन हुए। विश्व हिंदू महासंघ और हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जताया।

विश्व हिंदू महासंघ का प्रदर्शन

हरीपर्वत चौराहे पर महासंघ के किन्नर प्रकोष्ठ ने महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महासंघ बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं की आवाज सड़कों पर उठाएगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव तिवारी, सुनीता मेहता, मीनू अग्रवाल, डिंपल गंभीर, देव ठाकुर, दीप नारायण यादव, काजल राठौर, स्वीटी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हनुमान दल का प्रदर्शन

भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष भारत चाहर ने कहा कि अंतरिम सरकार के इशारे पर हिंदू समुदाय पर हत्या, बलात्कार जैसे अपराध हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार को तुरंत रोकने की मांग की। प्रदर्शन में मनोज चाहर, लोकेश लवानिया, पुलकित अग्रवाल, मोंटी निषाद, ए पी सिंह ठाकुर, अभिषेक चाहर, कान्हा श्याम चौधरी, आकाश आदि शामिल रहे।

ये प्रदर्शन बांग्लादेश में बढ़ते हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश का हिस्सा हैं। दोनों आयोजनों में भारी पुलिस बल तैनात रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version