आगरा। ताजनगरी में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कमलानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवती से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि इलाके में स्थित ‘ओम गेस्ट’ के मालिक गौरव पुरोहित ने शराब के नशे में क्लिनिक के बाहर युवती से बदसलूकी की। विरोध करने पर उसने युवती का टॉप फाड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार पीड़िता किसी कार्य से कमलानगर स्थित एक निजी क्लिनिक पर आई थी। तभी पास के ‘ओम गेस्ट’ के संचालक गौरव पुरोहित नशे की हालत में वहां पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने युवती पर अश्लील टिप्पणियां कीं और जबरन पकड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देगा। शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया।
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए घटना की शिकायत कमलानगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गौरव पुरोहित के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और अभद्रता की धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं ताकि घटना की सटीक पुष्टि की जा सके।
गेस्ट हाउस मालिक फरार, दबिश जारी
सूत्रों के अनुसार आरोपी वारदात के बाद अपना गेस्ट हाउस बंद कर फरार हो गया। पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। स्थानीय नागरिकों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि ऐसी घटनाएँ शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हैं।
महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
आगरा में पिछले कुछ महीनों से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

