गोवर्धन तहसील के नेनुपट्टी क्षेत्र अंतर्गत गांव घड़ी बिस्सा में रविवार को एक भावुक और श्रद्धापूर्ण माहौल में स्वर्गीय श्री हरिकिशन जी एवं स्वर्गीय श्रीमती सुरजो देवी की मूर्तियों का भव्य अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम स्व. दंपत्ति के सुपुत्र गिरधारी लाल, सोहनलाल, लेखराज एवं नाती प्रमोद कुमार, हरिओम द्वारा गांव स्थित हरकिशन मैरिज होम परिसर में आयोजित किया गया।

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों ने भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी प्रीतम सिंह ने फीता काटकर की। इसके पश्चात उन्होंने स्व. हरिकिशन जी की प्रतिमा पर साफा बांधकर तथा स्व. सुरजो देवी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस पावन अवसर पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष राजपाल भरंगर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश भगत, रोहतास वर्मा (पूर्व नगर अध्यक्ष सौख), पूर्व नगर अध्यक्ष भरत सिंह चौधरी, हेमराज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई डीएम सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने भी भारी संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ता गिरधारी मास्टर साहब ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन न सिर्फ एक पारिवारिक श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों के प्रति समर्पण का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version