फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा की शाहकुली स्थित रिद्धि सिद्धि गार्डन में श्री राम कथा की आज से शुरुआत हुई इससे पूर्व कस्बा के बाजार में होकर भव्य कलश यात्रा बैंड वालों की धुन पर निकाली गई। कस्बा के बाजार में कलश यात्रा में चल रहे महिला पुरुषों पर पुष्प वर्षा की गई, बाजार में लगे जय जय श्री राम के नारे।


1 अक्टूबर दोपहर से हरिद्वार के प्रख्यात संत स्वामी श्री जय राम देवाचार्य महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा प्रारंभ हुई ,कथा के पहले दिन उन्होंने व्यास पीठ से कहा कि श्री राम नाम के संकीर्तन श्री मनुष्य के कष्ट बढ़ाएं दूर हो जाती हैं।

श्री राम कलश यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से आयोजक रुक्मिणी देवी सिंगल, डॉ संजय सिंघल, संजू  सिंघल, ऋतिक सिंघल, अंकित सिंघल, पदम रावत, डॉ घनश्याम, केदार गर्ग, राजू कसेरे, अशोक चौमां, रामू जायसवाल, मनोज सिंघल, राहुल घाटी, मुकुल अग्रवाल, हरिशंकर गर्ग, अंशु गर्ग, विष्णु मित्तल समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version