गोवर्धन। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोवर्धन ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह ने ध्वजारोहण कर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने क्षेत्रवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीर बलिदानियों की शहादत को नमन किया। विपिन सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन कर देश की तरक्की में योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल हो। कार्यक्रम में गोवर्धन विकासखंड अधिकारी, ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भरत सिंह, अवधेश कुंतल, अजय पाल, चंद्रपाल, मोनू पंडित आदि मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version