मथुरा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के जिला अध्यक्ष नवल सिंह चौधरी की अध्यक्षता में खूटैल पट्टी के शहीदों को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में समाजसेवी दिनेश प्रधान, जिला महासचिव गोपाल चौधरी, जिला सचिव हिम्मत सिंह, संयुक्त सचिव देशराज कुंतल व मीडिया प्रभारी सोनू चौधरी सहित कई युवाओं ने भाग लिया। सभी ने कारगिल शहीद रामवीर सिंह, शहीद सोरन सिंह, शहीद निशांत कुमार, शहीद पुष्पेंद्र सिंह, शहीद कुलदीप सिंह, शहीद पूरन सिंह, शहीद सौदान सिंह, शहीद सुनील कुमार सहित सभी वीरों को नम आंखों से याद किया। इस दौरान वीर नारियों को आशीर्वाद और शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। नवल सिंह चौधरी ने कहा कि यह सम्मान देश की आन-बान और शान के लिए है, हम शहीदों के ऋणी हैं।
