फतेपुर सीकरी/आगरा | जिला नजर |दिलशाद समीर संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर सीकरी में उपचार को लेकर लापरवाही के आरोप लगाते हुए एक महिला की मृत्यु का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शहनाज (पत्नी सलीम), निवासी गली मतवालियां, ऊपर पहाड़, फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई है।

मृतका के पति सलीम का आरोप है कि उनकी पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर उन्होंने एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। इसके बाद वे अपनी पत्नी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी लेकर पहुंचे।

पीड़ित पति के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई और उपचार में देरी हुई। उनका कहना है कि ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। यह सरकार के सिस्टम पर एक सवाल है। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध न होना यह एक लापरवाही और सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।

वहीं, इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी के अधीक्षक राजकमल का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर थी और उपचार शुरू करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया, जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के लोग एवं समाज के अन्य लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हो गए। मौके पर थाना अध्यक्ष आनंदवीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

फिलहाल, पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version