इगलास/अलीगढ|जिला नजर|रिपोर्ट : संजय भारद्वाज
क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से इगलास थाना प्रभारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र की सभी चौकियों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वाहनों के कागजात, हेलमेट और सुरक्षा मानकों की जांच की, वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। अभियान के चलते क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात धीमा रहा, लेकिन आमजन ने पुलिस की इस कार्रवाई को सुरक्षा की दृष्टि से सराहा।

थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में डर और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version