अलीगढ़/यूपी| जिला नजर| रिपोर्ट : संजय भारद्वाज

जिले में सामने आए बड़े भूमि घोटाले का खुलासा करते हुए एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि किसानों और एनसीआर क्षेत्र के लोगों से जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में थाना टप्पल में एक कंपनी के डायरेक्टर धर्मवीर यादव, विष्णु शर्मा और पवन झा के खिलाफ धारा 14/1 व 107 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी नीरज जादौन ने जानकारी दी कि आरोपी टप्पल क्षेत्र के किसानों की जमीन को बहकावे और झांसे में लेकर धोखाधड़ी किया करते थे। यह गिरोह जमीन के नाम पर फर्जी सौदे कर लोगों से मोटी रकम ऐंठता था।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इन आरोपियों की लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, जो इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाती है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने 12,000 वर्ग मीटर भूमि के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह गिरोह विशेष रूप से एनसीआर क्षेत्र के लोगों को निशाना बनाकर जमीन में निवेश के नाम पर ठगी करता था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर्मवीर यादव और विष्णु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी पवन झा फिलहाल फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ लेने का दावा किया जा रहा है।

एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह के संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

इस दौरान मौके पर एएसपी और सीओ भी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि भूमि माफिया और ठग गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version