वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी, 92 वर्षीय रमेश चंद्र गर्ग की आत्मकथा ” मेरा सफर, मेरा सुकून” के 2 खंडों का हुआ लोकार्पण
मथुरा। 30 बसंतर मार्ग (मथुरा कैंट) पर सैनानी परिवार संगठन के तत्वावधान में प्रख्यात कांग्रेसी नेता, समाजसेवी व 92 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र गर्ग की आत्मकथा ” मेरा सफर, मेरा सुकून” के 2 खंडों का लोकार्पण अत्यंत धूमधाम व गर्म जोशी के साथ सम्पन्न हुआ।लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता प्रमुख कांग्रेसी नेता व सैनानी परिवार संगठन के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी ने की।ग्रन्थ के सम्पादक डॉ. भागवत कृष्ण नांगिया (हरिनाम प्रेस, वृन्दावन) ने आत्मकथा के लेखक रमेश चंद्र गर्ग (बाबूजी) की जीवन यात्रा व ग्रन्थ के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
ग्रन्थ द्वय का लोकार्पण समारोह के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि रवीन्द्र मुकद्दम, विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ पंडा, पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया, प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व प्रमुख कांग्रेसी नेता महेश पाठक आदि ने किया।
समारोह के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी व मुख्य अतिथि रवीन्द्र मुकद्दम ने कहा कि रमेश चंद्र गर्ग सहजता,सरलता व परोपकारिता आदि की प्रतिमूर्ति हैं।समाजसेवा के क्षेत्र में उनके एक नहीं अपितु अनेकों कीर्तिमान हैं।
पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया व प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि रमेश चंद्र गर्ग गांधी वादी विचारधारा के हैं।फिर भी उनके अन्य विचारधारा व विभिन्न सोचों के व्यक्तियों से भी निकट के सम्बन्ध हैं।जो कि उनकी एक प्रमुख विशेषता है।उनका प्रारंभ से ही एक ईश्वर, एक धर्म व एक जाति में विश्वास है।
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व प्रमुख कांग्रेसी नेता महेश पाठक ने कहा कि रमेश चंद्र गर्ग अपनी 92 वर्ष की आयु में भी युवाओं जैसे उत्साह के साथ अपने कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के लिए सदैव लालायित रहते हैं।वस्तुत: वे एक ऐसे महापुरुष हैं,जैसे कि आज कल प्रायः नहीं मिलते।हमारा विश्वास है कि उनकी आत्म कथा “मेरा सफर, मेरा सुकून”को पढ़ने से असंख्य व्यक्तियों को प्रेरणा व ऊर्जा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत चतुर्वेदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर उपाध्याय, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र सिंह, रवि सरीन, तुलसी स्वामी, वरिष्ठ पत्रकार मुरारी लाल अग्रवाल, सीए अभिषेक गर्ग, एडवोकेट पारस गर्ग, जगवीर सिंह, मास्टर प्रताप, दिनेश पाठक, डॉ. राधाकांत शर्मा, सुरेन्द्र चतुर्वेदी (एमपी निवास, वृन्दावन), मोहन सिंह चौधरी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायतों, गोवर्धन स्थित विभिन्न मन्दिरों के सेवायतों, नंदगांव स्थित नन्दराय मन्दिर के सेवायतों आदि ने रमेश चंद्र गर्ग को अंगवस्त्र व ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके उनका सम्मान किया।इसके अलावा तमाम प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने रमेश चंद्र गर्ग का सम्मान व अभिनंदन कर प्रभु से उनके चिरायु जीवन की मंगल कामना की।समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व कवि राम सरीन ने किया।समारोह का समापन स्वरूचिपूर्ण भोज के साथ सम्पन्न हुआ।
