मथुरा। प्रताप मोंटेसरी स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनगर ने अपने संबोधन में कहा कि जिस विद्यालय में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वह महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर प्रताप सिंह से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन में जिले में सर्वाधिक 11 वर्षों का कठोर कारावास भोगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना जागृत करने का निरंतर प्रयास कर रहे होंगे और छात्र-छात्राएं ठाकुर प्रताप सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में उतार रहे होंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निलेश जादौन ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपनी प्रेरणा व कर्म से देश को आगे ले जाने में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में पूर्व सेवा दल प्रमुख एवं वर्तमान जिला कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज गौड़, वेंडर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष तोताराम अग्रवाल, कुरैशी जी, विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा सक्सेना सहित शिक्षिकाएं पूनम सैनी, दीप्ति सक्सेना, निशा सेन, नीलम शर्मा, आशिया, मुस्कान आदि की सक्रिय भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अर्पित जादौन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version