फतेहाबाद/आगरा: अधिवक्ता बार एसोसिएशन फतेहाबाद के सौजन्य से अधिवक्ताओं का आठ दिवसीय भ्रमण मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ मैं विभिन्न तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए अधिवक्ता सिविल कोर्ट फतेहाबाद से रवाने हुए। वही टूर में जाने वाले सभी अधिवक्ताओं के टूर भ्रमण की टूरिस्ट बस का सभी अधिवक्ताओं के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर टूर को रवाना किया।

रवाना करते समय सभी अधिवक्ताओं ने बार के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत का माला पहनकर स्वागत किया एवं रामबाबू वर्मा, मोहन सिंह गुर्जर,ठाकुर मानसिंह,राजकुमार,अनिल गुर्जर,राकेश वर्मा सभी अधिवक्ताओं ने जाने वाले आठ दिवसीय टूर के सभी अधिवक्ताओं की यात्रा मंगलमय हो की कामना की गई।

आठ दिवसीय टूर में जाने वाले अधिवक्ता सत्यवीर सिंह गुर्जर,निरंजन सिंह तौमर,राजवीर उपाध्याय,केडी शर्मा, मनोज परिहार, देवेंद्र सिंह कुशवाहा पत्रकार ,नरेंद्र वर्मा,अमोल चंद वर्मा,राम खिलाड़ी वर्मा,मुकेश वर्मा,विष्णु वर्मा, धनीराम गुर्जर, मानपाल वर्मा,मोनेंद्र वर्मा,शिव प्रकाश वर्मा, दिमान सिंह राजपूत मोहरिर अन्य।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version