फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत थाने के समीप सहकारी समिति गोदाम पर डीएपी खाद के लिए गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंच गए प्रातः से ही सहकारी समिति पर किसानों की लाइन लग गई , खाद के लिए किसानों में मारामारी की स्थिति रही मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे बाद व्यवस्था को संभाल कर किसानों को दो दो कट्टा खाद वितरित कराया वहीं कई किसान तो बिना खाद लिए ही मायूस होकरलौट गए ।

साधन सहकारी समिति फतेहपुर सीकरी पर विगत देर शाम बुधवार को खाद की एक गाड़ी पहुंची थी किसानों को जानकारी होने पर सैकड़ो की तादाद में किसान सहकारी समिति प्रातः से ही पहुंच गए दुल्हारा के किसान योगेंद्र फौजदार , ओलेंडा के सत्येंद्र ठाकुर, रणजीत सिंह, होतम सिंह फौजदार, कल्ला सिंह आदि किसानों ने बताया कि इस समय सरसों की बुवाई के लिए डीएपी की भारी आवश्यकता है लेकिन किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही।

गुरुवार को खाद के लिए किसानों में मारामारी देखी गई कई किसानों में आपस में झड़प होने पर पुलिस ने कुछ किसानों को बिठा लिया , मौके पर पुलिस की पहुंचने पर खाद का वितरण हुआ , किसानों का आरोप है कि एक दो कट्टे ही मिल सके।

सहकारी समिति सचिव रमाकांत शर्मा सहकारी समिति सचिव नंद किशोर गौड़ ने बताया कि जिले से खाद की थोड़ी समस्या आ रही है जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version