फरह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार तड़के 00.50 बजे भीमनगर पुलिया से पहले एनएच-19 आगरा की ओर से शातिर वाहन चोर गीतम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गढ़ीबेरी थाना फरह (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नंबर की हीरो स्पलैण्डर मोटरसाइकिल तथा एक अवैध असलाह देशी पोनिया .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना फरह में मु0अ0सं0 316/2025 धारा 317(2)/318(4)/317(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त पर चोरी, लूट, मारपीट व शस्त्र अधिनियम समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version