मथुरा। थाना सुरीर पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त तीन शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अकरम पुत्र जाकिर (निवासी थाना नौहझील), बादशाह पुत्र शकूर (निवासी सुरीर बिजऊ) तथा इमरान पुत्र अकबर (निवासी अलीगढ़) बताए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से मोटरसाइकिल, स्कूटी के कटे हुए पार्ट्स, इंजन, रिम, साइलेंसर, टंकी, नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद किया। आरोपियों पर सुरीर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसकी जानकारी अन्य जनपदों से की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version