मथुरा। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 107वीं बोर्ड बैठक उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद सभागार में संपन्न हुई। बैठक में 106वीं बोर्ड बैठक की पुष्टि के बाद विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। रुक्मणि विहार आवासीय योजना सेक्टर-1 के कम्युनिटी फैसिलिटी भूखंड का भू-उपयोग आवासीय में बदलने, रहीमपुर आवासीय योजना में कृषि व नॉलेज पार्क भूमि को आवासीय में परिवर्तित करने और सेक्टर-3 में टू बीएचके योजना का पुनः पंजीकरण खोलने के प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को नो प्रॉफिट-नो लॉस आधार पर भूखंड उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में जिलाधिकारी सीपी सिंह, प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version