थाना रिफाइनरी पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अन्तर्राज्जीय शातिर तस्करों को 261.75 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में आशीषपाल (प्रयागराज) व मुकेश कुमार (पटना) शामिल हैं। इन्हें बरारी चौकी मोड़, एनएच-19 मथुरा-दिल्ली हाइवे से कार DL13C4324 सहित पकड़ा गया। बरामदगी में 169 बोतल रेड लेबल, 126 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व 54 बोतल मैजिक मूमेंट्स शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना रिफाइनरी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version