एटा: जिले के मिरहची कस्बे की सहकारी समिति पर खाद के लिए सोमवार को सुबह से शाम तक कतार में लगी एक महिला बेहोश होकर गिर गई। महिला के बेहोश होने पर सचिव और कर्मचारी समिति पर ताला लगाकर भाग गए। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजन को सूचित किया।

कस्बे की सहकारी समिति पर सोमवार को खाद का वितरण किया जा रहा था। बढ़ोली गांव की लक्ष्मी खाद लेने के लिए सुबह सात बजे केंद्र पर पहुंच गईं। लोगों का आरोप है कि खाद की बोरी सीमित होने पर सचिव होडल सिंह परिचितों को खाद देते रहे। बाकी लोगों को कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे। शाम 5 बजे लक्ष्मी का नंबर आने पर सचिव ने समय समाप्त होने की बात कह खाद देने से मना कर दिया। सुबह से भूखी-प्यासी लक्ष्मी खाद न मिलने की बात सुनकर गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी।

मिरहची थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सहकारी समिति पर एक महिला के बेहोश पड़े होने की जानकारी पर पुलिसकर्मी भेजे गए थे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजन को जानकारी दी गई। घटना के बाद से ही सचिव का फोन बंद है।

एआर को-ऑपरेटिव सतीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मंगलवार को टीम भेजकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्रों पर महिलाओं को प्राथमिकता पर खाद वितरित करने को कहा गया है।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता
Exit mobile version