खेरागढ़/आगरा। ब्लॉक खेरागढ़ के प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा में सामुदायिक सहभागिता से निःशुल्क जूते मौजे वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश सिंह सिकरवार भूतपूर्व प्रधान पीपलखेड़ा, मुख्य अतिथि अनिल कुमार शर्मा(जिला पंचायत सदस्य)विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय प्रवक्ता (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा )एवं महेश चंद खण्ड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़, आयुष प्रभात(प्रभारी निपुण सेल)ने ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। उसके बाद अतिथियों का मल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

मंच संचालन कर रहे शिक्षक डा.सतीश कुमार ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के महत्व में मातृ शक्ति का अद्वितीय योगदान होता है। अकादमिक रिसोर्स पर्सन सौरभ शर्मा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।ब्लॉक मेंटर डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि इन नौनिहालों में देश का भविष्य छिपा हुआ है।

इस अवसर पर आगरा के लघु सिंचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मी डा.डी.एस.राजौरिया ने विद्यालय के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय में नामांकित समस्त छात्र छात्राओं को निःशुल्क जूते और आशिक रेडीमेड नगला कमाल के नसरुद्दीन ने मौजे वितरित किए।

कार्यकम के समापन पर सभी को मिष्ठान वितरण किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ साथ सुरेश सिंह सिकरवार,अनिल कुमार,महेश चंद,डा.मनोज कुमार वार्ष्णेय, आयुष प्रभात,सौरभ शर्मा, धर्मेंद्र भगौर,हरिओम तोमर,मनीष मुद्गल, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version