आगरा। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल नें SIR के संबंध में आगरा ज़िला मुख्यालय पर ज़िला अधिकारी से मुलाक़ात कर SIR के संबंध में फैल रहीं भ्रांतियाँ दूर करने के लिये एक ज्ञापन सौंपा जिसमे ज़िला अधिकारी आगरा से SIR के संबंध में एक पत्रकार वार्ता करने का अनुरोद किया जिससे शहर की जनता के दिमाग़ से इसका डर दूर हों सके और जनता बड़ चाढ़ कर इसमें सहयोग दे उसके साथ ही सभी सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के साथ चर्चा कर जनता के साथ सहयोग करने की माँग की जिससें अंतिम छोर पर रेहना वाला मतदाता इस लाभ से वंचित ना रहें।

नदीम नूर नें कहा SIR के लिये उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत पूरी तरह से प्रशासन के सहयोग के लिये तैयार है उसके साथ ही हम आम जनमानस में इसको लेकर एक जनजागरण अभियान भी चलाने वाले है जिससे कोई भी शहरी वोट के अधिकार से वंचित ना रह सके।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष एम ए काज़मी, प्रदेश सरपंच नदीम नूर, परवेज़ ख़ान , इमरान ख़ान, आदि लोग मौजूद रह।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version