मथुरा। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने जानकारी दी कि विशेष बाल दिवस कार्यक्रम “तरंग” (TRANG – Conclave on Justice for Children, 10 से 20 नवंबर 2025) के अंतर्गत आज पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में विविध खेल प्रतियोगिताओं का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मा० सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में राजकीय बाल गृह (शिशु) एवं सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मथुरा में निरूद्ध बालक-बालिकाओं और किशोरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आज की प्रतियोगिताओं में—

50 मीटर दौड़ एवं लेमन रेस में 06 से 10 वर्ष आयु वर्ग के 12 बच्चों ने प्रतिभाग किया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किए।

400 मीटर रिले रेस में 16 किशोरों ने प्रतिभाग किया।

100 मीटर रिले रेस (जूनियर वर्ग 11–14 वर्ष) तथा सीनियर वर्ग (15–18 वर्ष) के प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।


सभी विजेताओं को मा० सचिव द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, जबकि अतिथिगणों को जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
श्री राजेश दीक्षित (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति),
श्री राजेश कुमार (अधीक्षक, राजकीय बाल गृह शिशु),
श्री प्रभाकर सिंह (अधीक्षक, सम्प्रेक्षण गृह किशोर),
श्री हरवीर सिंह, श्रीमती पल्लवी सिरोतिया,
श्री प्रवीन अरोड़ा, श्री अंशुमान भारद्वाज (अध्यापकगण),
जिला क्रीड़ा विभाग के कोच व समस्त स्टाफ।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का विकास करना रहा, जो कि बाल न्याय प्रणाली में बच्चों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version