फतेहाबाद/आगरा: यमुना नदी के उफान से प्रभावित नूरपुर तनौरा क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से खेतों में भरे बाढ़ के पानी की निकासी के लिए मंगलवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर नाले की खुदाई शुरू कराई। इससे खेतों में जमा पानी को जल्द ही यमुना नदी में प्रवाहित किया जाएगा।

खेतों में महीनों से पानी भरा रहने के कारण किसान परेशान थे और रबी की बुवाई पर संकट मंडरा रहा था। मंगलवार को जैसे ही जेसीबी मशीन खेतों में पहुंची और नाले की खुदाई शुरू हुई, किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। ग्रामीणों ने बताया कि यह कदम उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

किसानों ने इस कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री के निर्देश पर ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निकासी कार्य शुरू कराया। मंत्री की ओर से उनके प्रतिनिधि यशपाल राणा मौके पर पहुंचे और खुदाई कार्य की निगरानी की।
किसानों ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही खेतों से पूरी तरह पानी निकल जाएगा और रबी की फसल की तैयारी फिर से शुरू की जा सकेगी। ग्रामीणों ने मंत्री बेबी रानी मौर्य का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने उनकी पीड़ा को समझा और तुरंत राहत कार्य शुरू कराकर किसानों को बड़ी राहत दी है

मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रकाश तोमर, किसान कालीचरण वर्मा, प्रेम वर्मा, ओमप्रकाश बघेल, थान सिंह, छोटैया, दिमान सिंह, राम भरोसी, राहुल वर्मा और करन चक सहित क्षेत्र के कई किसान मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version