फतेहाबाद/आगरा: डौकी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हार-जीत लगाकर जूआ खेलते हुए चार जुआरियों को दबोच लिया गया। तथा तीन जुआरी भागने में सफल हो गए।

सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप ने बताया कि विगत बुधवार को डौकी पुलिस बाजिदपुर में चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगला देवहंस डौकी के पास एक गांव के लिए जाने वाले रास्ते पर एक खेत में हार-जीत लगाकर जूआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार, उपनिरीक्षक जयकुमार,सुभम कुमार, अरविन्द पिलानिया पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार जुआरियों को दबोच लिया गया। तथा तीन जुआरी भागने में सफल हो गए।

पकड़े जुआरियों ने अपने नाम यशपाल पुत्र धाराजीत,रवीश पुत्र गोकुल सिंह निवासीगण नगलादेवहंस डौकी,कमल कटारा पुत्र प्रमोद कटारा निवासी मित्र पुरम कहरई मोड़ राजपुर ताजगंज,डोमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी गांव कोटरा फतेहाबाद बताया तथा भागें हुए साथियों के नाम हरिओम पुत्र सवाराम निवासी नगला देवहंस डौकी,करुआ निवासी कोटरा फतेहाबाद, मलिंगा पिता व पता अज्ञात बताया। पुलिस ने फड से 8000 रुपए तथा जामा तलाशी में 1400रुपये बरामद किए गए। तथा एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version