फतेहाबाद : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को तिरंगा राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर प्रशासनिक प्राचार्य प्रो. डॉ. अरूणा त्रिपाठी ने कहा कि छात्राओं द्वारा सेना, पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा एवं प्रशासनिक विभागों को समर्पित तिरंगा राखियाँ तैयार की गई। व उन्हें प्रेषित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version