फतेहाबाद/आगरा: डौकी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हार-जीत लगाकर जूआ खेलते हुए चार जुआरियों को दबोच लिया गया। तथा तीन जुआरी भागने में सफल हो गए।
सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप ने बताया कि विगत बुधवार को डौकी पुलिस बाजिदपुर में चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगला देवहंस डौकी के पास एक गांव के लिए जाने वाले रास्ते पर एक खेत में हार-जीत लगाकर जूआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार, उपनिरीक्षक जयकुमार,सुभम कुमार, अरविन्द पिलानिया पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार जुआरियों को दबोच लिया गया। तथा तीन जुआरी भागने में सफल हो गए।
पकड़े जुआरियों ने अपने नाम यशपाल पुत्र धाराजीत,रवीश पुत्र गोकुल सिंह निवासीगण नगलादेवहंस डौकी,कमल कटारा पुत्र प्रमोद कटारा निवासी मित्र पुरम कहरई मोड़ राजपुर ताजगंज,डोमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी गांव कोटरा फतेहाबाद बताया तथा भागें हुए साथियों के नाम हरिओम पुत्र सवाराम निवासी नगला देवहंस डौकी,करुआ निवासी कोटरा फतेहाबाद, मलिंगा पिता व पता अज्ञात बताया। पुलिस ने फड से 8000 रुपए तथा जामा तलाशी में 1400रुपये बरामद किए गए। तथा एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता