मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को वर्षा ऋतु के चलते हो रहे जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए मथुरा जनपद के ग्राम महरौली एवं जानू का दौरा किया। उन्होंने खेतों और रिहायशी इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत व समाधान के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामवासियों ने जलनिकासी की पुरानी समस्याओं और उनके संभावित समाधान भी सांझा किए, जिन पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए।

उन्होंने ग्राम प्रधानों, सचिवों तथा लेखपालों को निर्देशित किया कि खेतों से जल निकासी हेतु पंप की व्यवस्था कर तत्काल पानी निकालने का कार्य किया जाए। साथ ही पुलिया व नालों की सफाई शीघ्र कराए जाने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी लेते हुए लेखपाल व सचिव से सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन परिवारों के मकान असुरक्षित हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

सर्वे के बाद पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि सर्वे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही डीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को राहत राशि देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्रजाक्ता त्रिपाठी, संबंधित राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version