मथुरा। तीर्थराज मथुरा में आज जनसुविधा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया। जयसिंहपुरा बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 6 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग) श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किया गया।



इस अवसर पर मंच पर मौजूद माननीय महापौर श्री विनोद अग्रवाल, विधायक गोवर्धन श्री मेघश्याम सिंह, एमएलसी श्री योगेश नौहवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को सुगम और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इलेक्ट्रिक बसों का संचालन एक सराहनीय पहल है। उन्होंने परिवहन निगम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मथुरा की जनता को यह सेवा समर्पित की।

इन अत्याधुनिक लो-फ्लोर एवं वातानुकूलित बसों का संचालन मथुरा से बरसाना, आगरा, फिरोजाबाद और नोएडा के लिए शुरू किया गया है। निर्धारित किराया मथुरा से आगरा ₹100, बरसाना ₹92, फिरोजाबाद ₹198 एवं नोएडा ₹321 रखा गया है।

कार्यक्रम में परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ से प्रधान प्रबंधक संचालन श्री अनिल कुमार, प्रधान प्रबंधक एमआईएस श्री अमरनाथ सहाय, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा श्री ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी स्विच मोबिलिटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री नीरज त्रिपाठी, कार्यालय सहायक नोएडा द्वारा किया गया।

परिवहन निगम ने इस नई सेवा के माध्यम से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा दी है, बल्कि प्रदूषण रहित यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम पहल की है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version