आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को धनौली स्थित निर्माणाधीन सिविल टर्मिनल (न्यू सिविल एन्क्लेव) परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
40% निर्माण पूरा, समयसीमा जुलाई 2026 तय
महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी) एवं प्रोजेक्ट प्रभारी अनूप चन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि परियोजना का लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना को किसी भी स्थिति में जुलाई 2026 तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन टर्मिनल में पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, जल निकास व्यवस्था आदि की समुचित उपलब्धता के लिए संबंधित विभागों से आख्या (रिपोर्ट) प्रस्तुत करने को कहा।
अप्रोच रोड का मुआयना, किसानों को शीघ्र भुगतान
धनौली गांव तक जाने वाले वर्तमान रोड के विपथन कार्य की प्रगति का भी जिलाधिकारी ने मौके पर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा तथा इसके लिए प्रभावित किसानों को भूमि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को अप्रोच रोड निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी दिए।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एयरपोर्ट टर्मिनल
प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, निर्माणाधीन सिविल टर्मिनल में 1400 यात्रियों की क्षमता वाला वातानुकूलित टर्मिनल भवन, 19 आधुनिक चेक-इन काउंटर, डिजी-यात्रा एवं सेल्फ चेक-इन सुविधा, 9 विमानों की पार्किंग क्षमता वाला एप्रन, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के तहत पर्यावरण अनुकूल निर्माण, 500 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट (हरित ऊर्जा उत्पादन हेतु), 33 चार्जिंग पॉइंट (इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए), टर्मिनल भवन से विमान में सीधे जाने के लिए यात्री बोर्डिंग ब्रिज आदि की सुविधाएं होंगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे हों।

