आगरा। थाना बाह क्षेत्र में बटेश्वर स्थित पीपों के पुल से गुरुवार दोपहर युवक और युवती द्वारा यमुना में छलांग लगाने की घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवक का शव तो तुरंत मिल गया, लेकिन उसके साथ कूदने वाली युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस, गोताखोर और ग्रामीण लगातार नदी में तलाश कर रहे हैं, फिर भी युवती की पहचान और स्थिति दोनों पर रहस्य बरकरार है।
घटना के दूसरे दिन भी युवती का मोबाइल, दस्तावेज या कपड़ों तक का कोई निशान नहीं मिला है। सबसे बड़ी हैरानी यह है कि मृत युवक के परिजन भी युवती के बारे में कुछ नहीं जानते। उसकी पहचान, नाम, निवास, किसी भी जानकारी का कोई सुराग नहीं मिला है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि हादसे के बाद एक युवती को नदी से निकलकर भागते हुए भी देखा गया था।
इन लोगों के कथन से सवाल उठ रहा है कि तो क्या यह वही युवती थी?अगर हां, तो वह कौन थी और अब कहां है? अगर नहीं, तो फिर गुलशन के साथ कूदने वाली युवती आखिर कहां गई? पुलिस इन दोनों संभावनाओं पर समान रूप से जांच कर रही है।
हादसे के एक-एक पल की कहानी
गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे युवक-युवती बाइक से बटेश्वर के पीपों के पुल पर पहुंचे। युवक की पहचान गुलशन यादव उर्फ गोलू (23 वर्ष) निवासी दौलतपुर मोहिद्दीनपुर, थाना नारखी, फिरोजाबाद के रूप में हुई। वह बचपन से अपनी ननिहाल गुढ़ा गढ़सान में रहता था। युवती ने हरे रंग के कपड़े पहन रखे थे, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। दोनों ने पुल पर बाइक खड़ी की और देखते ही देखते एक-दूसरे का हाथ पकड़कर यमुना में छलांग लगा दी।
घाट पर मौजूद गोताखोर अनिल तुरंत पानी में कूद गया और युवक को बाहर निकाल लाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजन पहुंचे, सदमे में डूबे, पर युवती पर चुप्पी
गुलशन की जेब में रखे आधार कार्ड और मोबाइल फोन से पुलिस ने पहचान की। सिम से किए कॉल पर उसका मामा श्याम यादव और पिता किशन लाल यादव मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन युवती के बारे में कोई जानकारी उनके पास नहीं थी। हादसे से ठीक पहले गुलशन ने अपने मामा को फोन कर कहा था कि मामा, बाइक बटेश्वर पुल पर खड़ी है, ले जाना। जब मामा ने वापस फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
पुलिस की कार्रवाई, गोताखोरों के साथ लगातार तलाश
थाना बाह प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा के अनुसार युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए कल ही भेज दिया गया था। युवती की तलाश के लिए यमुना में गोताखोर लगातार खोज कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस युवती को नदी में डूबा हुआ मानकर तलाश जारी रखे हुए है, लेकिन यह संभावना भी खुली है कि वह जीवित बाहर निकलकर कहीं चली गई हो। ग्रामीणों में भी चर्चा गर्म है कि अगर वह बाहर निकलकर भागी थी, तो अब तक सामने क्यों नहीं आई?
जांच से ही पता चलेगा कि यह हादसा था, आत्महत्या थी, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है।

