मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान -2026 के संबंध में तहसील मांट के सभागार में बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है और ससमय विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
         जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह अपनी पूरी जानकारी एस0आई0आर0 फार्म में उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 बी0एल0ओ0 को सम्मानित किया। उन्होंने अन्य बी0एल0ओ0 को प्रेरित भी किया कि बिना तनाव के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र एवं पटुका पहना कर सम्मानित किया।
           जिलाधिकारी ने उपस्थित कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कहा कि वह तेजी से फीडिंग करें, उन्हे वो अपनी तरफ से एक एक शर्ट दिलवाएंगे। उन्होंने जिले भर के मतदाताओं से अपील की, कि जल्द से जल्द अपने एस0आई0आर0 फार्म सम्बंधित बी0एल0ओ0 को जमा करा दें। मतदाता अपना फॉर्म निर्वाचन आयोग की बेब साइट पर ऑनलाइन जमा भी करा सकते है। बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, उप जिला मांट रितु सिरोही, तहसीलदार बृजेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version