मथुरा ।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ग्राम बाद स्थित जनपद के ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट वेयर हाउस का मासिक बाहरी निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयर हाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का मासिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के आस पास साफ सफाई व्यवस्था को सुदृंढ़ रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों से वार्ता की तथा निर्देशित किया कि वेयर हाउस की सुरक्षा की ड्यूटी के कार्यों को जिम्मेदारी से निर्वहन करे, उक्त कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
           निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version