मथुरा। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, जिला प्रशासन, खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 06 एवं 07 जनवरी 2026 को जिला खेल कार्यालय परिसर, स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा में जिला स्तरीय मा. सांसद खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं में जिले की 05 विधानसभाओं से चयनित महिला-पुरुष एवं बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा विधानसभा स्तर पर चयनित प्रथम विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए भेजा गया है। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version