फतेहाबाद/आगरा: यूरिया की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने शुक्रवार को कृषि विभाग व पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 256 बैग यूरिया अवैध रूप से भंडारित मिलने पर सीज कर दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद एसडीएम स्वाति शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार बबलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बाह रोड फतेहाबाद देहात स्थित एक पूर्व संचालित ढाबे के खंडहर में औचक निरीक्षण किया। मौके पर बड़ी मात्रा में यूरिया खाद अवैध रूप से संग्रहीत पाई गई।

भंडार मालिक हरिओम पुत्र रामबाबू, निवासी मोहल्ला मिश्रान कस्बा फतेहाबाद, संचालक राधे-राधे खाद बीज भंडार ने यूरिया को मैसर्स साईं ट्रेडर्स शमसाबाद से खरीदे जाने की बात कही, लेकिन जांच में प्रस्तुत किए गए कागजात गलत और अपूर्ण पाए गए। इसके बाद पूरे स्टॉक को राजकीय कृषि बीज भंडार फतेहाबाद में रखवाकर सीज कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक कुल लगभग 300 बैग यूरिया में से 44 बैग पहले ही ऊंचे दामों पर बेचे जा चुके हैं। बिल में केवल 175 बैग यूरिया दर्शाए गए थे, जबकि मौके से 256 बैग बरामद हुए। इनमें चंबल फर्टिलाइजर के 202 बैग और इंडो रामा के 54 बैग शामिल हैं।

एसडीएम स्वाति शर्मा ने बताया कि मामले में दुकान का लाइसेंस निरस्त करने, अवैध भंडारणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बब्लेश कुमार, कृषि विभाग से राजवीर सिंह गुर्जर वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, भुवनेश गौतम, कुलदीप शर्मा एटीएम, इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह, कस्बा इंचार्ज सुमित कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version