मथुरा।गया में पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन ई-पिंडदान सेवा पर विवाद खड़ा हो गया है। पंडा समाज और संत समाज ने इसे शास्त्र विधि के प्रतिकूल बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पंडा समाज की भावनाओं का सम्मान होगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस मथुरा के याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि पिंडदान में वंशज की शारीरिक उपस्थिति आवश्यक है। महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज का कहना है कि गया की धरती पर कदम रखे बिना पितरों की मुक्ति संभव नहीं। आचार्य रामविलास चतुर्वेदी और मधुसूदन महाराज ने भी ऑनलाइन पद्धति को गलत ठहराया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version