मथुरा। गांव करनाबल में गुरुवार सुबह प्रेम विवाह के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दाताराम व उसके परिजनों ने विजयपाल पुत्र देवी सिंह पर हमला कर दिया। हमले में विजयपाल सहित उसकी पत्नी नितेश, बेटी पल्लवी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल विजयपाल ने बताया कि उसके साले विपेंद्र पुत्र गोपाल सिंह (निवासी बरौली गुर्जर, आगरा) ने चार माह पूर्व दाताराम की बेटी से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था और अगले दिन गाजियाबाद में विवाह पंजीकरण भी कराया। तभी से दंपती बरौली गुर्जर में रह रहे हैं। इस विवाह से नाराज होकर दाताराम और उसके परिजन लगातार विवाद कर रहे थे।

पीड़ित युवती ने जिला अस्पताल में बताया कि वह पति विपेंद्र के साथ खुश है, लेकिन परिवारजन लगातार धमकियां दे रहे हैं और ससुराल पक्ष को परेशान कर रहे हैं। विपेंद्र ने भी आशंका जताई कि अब उन्हें जान का खतरा है।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version