मुरैना/मप्र: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य है कि देश का समग्र विकास गांव, गरीब और किसान के सशक्तिकरण से ही संभव है। केन्द्र और राज्य सरकारें इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। उक्त विचार विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को पोरसा विकासखण्ड के ग्राम सिलावली में अटल ग्राम सुशासन भवन के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। यह भवन साढ़े 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि नव निर्मित पंचायत भवन से अब ग्रामीणों को विकासखण्ड कार्यालय के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें पंचायत स्तर की अधिकतर सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि विकास की शुरुआत समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति से हो, तभी राज्य और देश का समग्र विकास संभव है।
श्री तोमर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर-घर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं इसी सोच का परिणाम हैं। इन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को *सिंगल क्लिक* के माध्यम से सीधे पहुंचाया जा रहा है, जिससे बिचौलियों की कोई आवश्यकता नहीं रही।
उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। देश में तीन करोड़ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ दी, जिससे अंतिम छोर तक के पात्र परिवारों को भी गैस सिलेंडर मिल सके। इसी तरह किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये, लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपये तथा बेटियों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से मुरैना से श्योपुर तक बड़ी रेलवे लाइन का कार्य तेज गति से चल रहा है। मुरैना जिले में बुधारा से टेंटरा तक सड़कों का व्यापक विकास हुआ है। इन योजनाओं से जिले की तस्वीर बदल रही है।
समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देखे गए “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने में हम सबकी सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने ‘समरसता के माध्यम से समानता और भाईचारे’ की भावना को बल देने की आवश्यकता बताई। साथ ही बताया कि पर्यावरण संतुलन हेतु “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक उपयोग का भी आह्वान किया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान