• गोविन्द पाराशर– संवाददाता आगरा

आगरा। मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत फीलिंग माइंड्स संस्था द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिकों ने मानसिक स्वास्थ्य पर मंथन किया।

मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का विषय हर वर्ग से सम्बन्धित है। हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोग मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तभी देश विकास और खुशहाली के रास्ते पर बढ़ेगा।

कार्यक्रम में फीलिंग्स माइंड्स संस्था की संस्थापक एवं आईएसएमएचएए की अध्यक्ष डॉ. चीनू अग्रवाल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य किसी एक देश, संस्कृति या समुदाय का विषय नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक मानवीय सरोकार है। आज आवश्यकता है कि दुनिया भर के मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर, नीति निर्माता, शिक्षक, चिकित्सक, अभिभावक और समुदाय एकजुट होकर कार्य करें।

कार्यक्रम में डॉ. आर्थर सी. इवांस, वाइस प्रेसिडेंट एवं सीईओ, अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन तथा फिलाडेल्फिया मॉडल के निर्माता ने संवाद मंथन किया। उनके साथ डॉ. एन वर्नन पूर्व अध्यक्ष अल्बर्ट एलिस इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क, अमेरिका एवं डॉ. रेनर कुर्ज़ मनोवैज्ञानिक, हुकामा एनालिटिक्स लिमिटेड लंदन ने भी विचार रखे। संवाद में वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों, भावनात्मक शिक्षा की भूमिका, नीति और व्यवहार के बीच की खाई तथा समाज में मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के व्यावहारिक एवं दीर्घकालिक उपायों पर सार्थक चर्चा की गई।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य केवल चिकित्सकीय विषय नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व और नीति निर्धारण का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है। इस दौरान जूता उद्यमी पूरन डावर, अधिवक्ता के सी जैन, डॉ एसपी सिंह, डा रविन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version