फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद की एसडीएम स्वाति शर्मा ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यह बैठक मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान पर केंद्रित थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 368 से बढ़कर अब 410 हो गई है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नए बूथों पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। मतदेय स्थलों की ड्राफ्ट सूची भी उपलब्ध कराई गई। एसडीएम ने बताया कि मंगलवार से ही दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा सकेंगी, और नोटिस की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

विधानसभा में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) की संख्या चार से बढ़ाकर 18 कर दी गई है। इसके साथ ही, सुनवाई के लिए स्थानों का भी चयन किया गया है।एसडीएम ने आयोग द्वारा जारी संशोधित समय सारणी और प्रारूप 6, 7, 8 से संबंधित नए दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से लोक जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया गया।

नोटिस की सुनवाई के दौरान आवश्यक 13 प्रकार के दस्तावेजों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेश शर्मा ने तहसीलदार बब्लेश कुमार और नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार की उपस्थिति में कर्रा चितरपुर में बूथ स्थापित करने की मांग की। उनका तर्क था कि इससे वहां की आपत्तियों का निस्तारण आसानी से हो सकेगा। इस पर एसडीएम फतेहाबाद ने सप्ताह में दो दिन कुर्रा चितरपुर में बूथ लगाए जाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान समाजवादी पार्टी से राजेश शर्मा, आशीष शर्मा, पूर्व चेयरमैन शैलेश यादव, डॉक्टर  रामसेवक अघबारिया, नीरज चक, अमन शेखर; बसपा से प्रभु दयाल राजोरिया; और भाजपा से नितिन पंछी,  सहित कई अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

संवाददाता -सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version