हंगामे की आहट के चलते तहसील में तैनात रहा पुलिस बल

फतेहाबाद/आगरा। रामलाल उर्फ कट्टर यूट्यूबर के समर्थन में विरोध प्रदर्शन की घोषणा तो जरूर हुई, लेकिन उसका असर कहीं दिखाई नहीं दिया। तहसील परिसर में न तो समर्थक जुटे और न ही कोई हलचल हुई।

पुलिस ने स्थिति का आकलन कर तहसील में पुलिस बल की तैनाती नहीं की थी, बावजूद इसके दिनभर शांति बनी रही। विरोध करने वाला एक भी व्यक्ति तहसील नहीं पहुंचा।

इस बीच, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार एहतियातन एक समर्थक के घर तक पहुंचे। वहां परिजनों ने बताया कि  वे बाहर हैं। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस वापस लौट आई।

लोगों का कहना है कि प्रदर्शन को लेकर पहले खूब चर्चा रही, लेकिन जब समय आया तो कोई सामने नहीं आया। नतीजा यह रहा कि तहसील परिसर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा और विरोध प्रदर्शन सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह गया।

Exit mobile version