फतेहाबाद/आगरा। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी द्वारा फतेहाबाद के ग्राम खंडेर में एक जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान फतेहाबाद तहसील के अधिकारी एवं भाजपा के नेता मौजूद रहे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी फतेहाबाद के ग्राम खंडेर पहुंचे। बुधवार दोपहर उन्होंने गांव में एक चौपाल लगाई। जन चौपाल के दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। तथा अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

इससे पूर्व उन्होंने शहीद जितेंद्र सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश चौहान एवं ग्राम प्रधान विनोद चौहान ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज, महेंद्र पाल सिंह, विनोद चौहान, श्यामवीर सिंह, रणवीर चौहान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version