बस्ती । रविवार को अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा द्वारा वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयन्ती अवसर पर जिला अस्पताल चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक शोभा यात्रा निकाली गई। आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष रामलला गोंड के नेतृत्व में यात्रा गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा रोडवेज तिराहा, गांधीनगर, कम्पनीबाग होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि मण्डल मुख्यालय पर बस्ती शहर के किसी प्रमुख स्थान पर वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित कराया जाय जिससे नई पीढी उनके योगदान और बलिदान से प्रेरणा ले। इसी कड़ी में ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया है कि गोड़ समाज के लोगों का अनुसूचित जन जाति का प्रमाण-पत्र अन्य जनपदों की तरह जारी कराया जाय।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से लवकुश पटेल उर्फ रिकूं, गुड्डू कुमार गोंड, गोंड महेश चन्द्रवंशी, परमेश गोंड, उमाकान्त गोंड, अमित कुमार गोंड, शुभम कुमार गोंड, विकास गोंड, जुगुल किशोर चौधरी, दयाराम गोंड, प्रमोद गोंड, अनूप कुमार, उमाशंकर राव, अभिषेक चौधरी, आकाश, सुरेन्द्र चौधरी, पवन, मनीष, राम गोपाल, श्यामू, सचिन कुमार गोंड, चन्द्रभान गोंड, अमन गोड, हरिलाल गोंड, धनीराम, आशुतोष, रामपत, बब्लू पाल, राजवीर चौधरी, मुकेश, सर्वेश, राहुल, ऊषा, शुभावती देवी, कलावती देवी, अनीता, शोभा, सुप्रिया, साधना, सूरज कुमार, हरीलाल, आरती, इन्द्रासनी, रीता, रंजना, पलक के साथ ही गोंड समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version