बस्ती। ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक रविवार को प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में चौकीदारों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही उनके समाधान की मांग किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि प्रदेश के ग्राम प्रहरी चौकीदारों को नियमित कर वेतन वृद्धि करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। बताया कि पिछले कई वर्षों से चौकीदार अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि सरकार बनने पर ग्राम प्रहरी चौकीदारों को नियमित कर दिया जाएगा, यदि सरकार न बनी तो 10 हजार रुपये का मानदेय दिलाया जाएगा। प्रदेश में दो बार भाजपा की सरकार बनी लेकिन पार्टी के नेता अपना किया हुआ वादा भूल गए। कहा कि चौकीदारों नवरात्रि मेला, होली, दीपावली सहित अनेक पर्व त्यौहारों पर डियूटी लगायी जाती है किन्तु उसका मानदेय नहीं दिया जाता। चौकीदार दो दिन थानों पर सूचना देने के साथ ही रात्रिकालीन डियूटी और शेष दिन गांव में सेवा देते हैं। उन्होने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि चौकीदार केवल दो दिन डियूटी करते हैं यह सही नहीं है। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि चौकीदारों की समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ ही उनसे किये गये वायदों को पूरा कराया जाय।
बैठक मंें मनोज कुमार, तारकनाथ, कन्हैयालाल, सहदेव बौद्ध, संगीता गौतम, रेखा गौतम ने कहा कि चौकीदारों को अपना अधिकार हासिल करने के लिये एकजुटता बढानी होगी। बैठक में त्रिभुवन नारायण, सिविल सार्जन, टी.एम., राम प्रकाश, अदालत, भरतलाल, राजू गौतम, शिव कुमार, रामफल चौधरी, राम स्वरूप चौधरी, अनिल कुमार, राम गोविन्द, मनोज, विनय कुमार, अमरेश, रामहित, जगई, जग्गू, ऊषा देवी, सरोज, यशोदा, अमरेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
बैठक मंें मनोज कुमार, तारकनाथ, कन्हैयालाल, सहदेव बौद्ध, संगीता गौतम, रेखा गौतम ने कहा कि चौकीदारों को अपना अधिकार हासिल करने के लिये एकजुटता बढानी होगी। बैठक में त्रिभुवन नारायण, सिविल सार्जन, टी.एम., राम प्रकाश, अदालत, भरतलाल, राजू गौतम, शिव कुमार, रामफल चौधरी, राम स्वरूप चौधरी, अनिल कुमार, राम गोविन्द, मनोज, विनय कुमार, अमरेश, रामहित, जगई, जग्गू, ऊषा देवी, सरोज, यशोदा, अमरेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।