मथुरा: उत्तर प्रदेश के सीएम डैशबोर्ड के तहत अगस्त 2025 में जारी विकास कार्यों की रैंकिंग में मथुरा को बड़ा झटका लगा है। मथुरा एक माह में 20वें स्थान से खिसककर 42वें स्थान पर पहुंच गया। वहीं, आगरा मंडल में फिरोजाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37वें से 7वें स्थान पर छलांग लगाई। आगरा और मैनपुरी की रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई।

प्रत्येक माह विकास कार्यों का मूल्यांकन कर सीएम डैशबोर्ड के तहत रैंकिंग जारी की जाती है। बुधवार को शासन द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, आगरा मंडल में फिरोजाबाद 7वीं रैंक के साथ शीर्ष पर रहा, मैनपुरी 13वीं रैंक के साथ दूसरे, आगरा 27वीं रैंक के साथ तीसरे, जबकि मथुरा सबसे निचले पायदान पर रहा। बीते माह मैनपुरी 12वीं और आगरा 7वीं रैंक पर थे, लेकिन इस बार दोनों की रैंकिंग में गिरावट आई।

राजस्व और विकास की संयुक्त रैंकिंग

राजस्व और विकास की संयुक्त रैंकिंग में मथुरा को 12वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि मैनपुरी 13वें और आगरा व फिरोजाबाद संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर रहे।

फिरोजाबाद के उल्लेखनीय सुधार ने मंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि मथुरा की गिरावट ने प्रशासनिक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। शासन ने संबंधित जिलों से रैंकिंग में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

  • रिपोर्ट – राहुल गौड़
Exit mobile version