मुरैना/मप्र: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन और जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय, चंबल कॉलोनी मुरैना तथा दयाल कॉन्वेंट स्कूल मुरैना में सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासक अपूर्वा चौधरी ने छात्र-छात्राओं को नाबालिग अवस्था में विवाह के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार की बाल विवाह संबंधी सूचना मिलने पर तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सीडीपीओ श्रीमती निशा शंखवार ने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक किया। साथ ही पॉक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को अपने सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की टीम, परियोजना अधिकारी, पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आलोक राजावत, शासकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीरू शर्मा सहित केदार शर्मा, मनोज शर्मा, अजय डण्डोतिया, रामनरेश डण्डोतिया एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह अभियान बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने की योजना है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान