मथुरा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जनपद मथुरा में भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 260 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित परम पूज्य साधु-संतों ने सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह चौहान, महापौर श्री विनोद कुमार अग्रवाल, विधायक बल्देव श्री पूरन प्रकाश, तथा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित परिवारों की बेटियों के विवाह तथा विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह में सहयोग हेतु संचालित की जाती है।

योजना की विशेषताएँ

कन्या/महिला की आयु 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष अनिवार्य

परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम

वधू उत्तर प्रदेश की निवासी हो

पहली बार विवाह कर रही कन्या/महिला या विधवा/तलाकशुदा महिलाएं पात्र

सरकार की ओर से ₹1,00,000 का लाभ

₹60,000 वधू के खाते में

₹25,000 गृहस्थी सामग्री

₹15,000 आयोजन व्यय



कार्यक्रम में परम पूज्य श्री राधा माधव जी देव, श्री मोहिनी शरण जी, श्री ज्ञानेश गोड जी, श्री बलराम बाबा जी, श्री आदित्यानंद जी, श्री ध्यान मूर्ति मां जी, श्री हरिओम जी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र सहित सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम न केवल सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना बल्कि गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version