आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एसआईआर (SIR) को लेकर लगातार अभियान चल रहा है. साढ़े तीन हजार से अधिक बीएलओ (BLO) इस अभियान का हिस्सा बने हुए हैं, जिसमें आगरा के लगभग 36 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है. शहर और देहात में BLO इस कार्य को तेज़ी से कर रहे हैं, तो वहीं आगरा के युवा इस अभियान का विरोध कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि इस अभियान से उनका समय खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने काम को करें या छुट्टी कर इसे करें. 2003 कि सूची में नाम मिल नहीं पा रहा है.
युवाओं ने खड़े किए कई सवाल
युवाओं ने कहा कि वर्तमान में जो युवा हैं उनको जोड़ा जाए और पुराने नाम को निकाल कर क्या होगा? युवाओं ने इस अभियान को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. एक युवा ने कहा कि इससे फायदा क्या होगा ये समझ ही नहीं आ रहा है. सरकार ऐसे ऐसे कार्य करवा रही है जिससे समय और पैसा दोनों खर्च हो रहा है. ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही BLO घर आ रहे हैं ऐसे में कैसे उनसे इस फॉर्म की जानकारी करें.

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version