• गोविन्द पाराशर– संवाददाता आगरा

खेरागढ़/आगरा। अग्रवाल भवन खेरागढ़ में शनिवार को पुष्पांजली हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर के मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “कैंसर आज समाज के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। समय रहते इसकी जांच और उपचार से इसे हराया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे स्वास्थ्य शिविर लोगों को आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए बेहद जरूरी हैं। हमारी कोशिश है कि खेरागढ़ क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सही परामर्श समय पर मिल सके।

शिविर में कुल 67 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श लिया। चिकित्सकों ने बताया कि इनमें से 15 व्यक्तियों में कैंसर के प्रारंभिक संकेत मिले, जिन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए निर्देशित किया गया।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी उपस्थित व्यक्तियों की जाँच करते हुए उन्हें रोग-विशेष पर सलाह दी। चिकित्सकों ने कहा कि कैंसर तेजी से बढ़ती बीमारी है, लेकिन यदि इसका पता प्रारंभिक स्तर पर ही चल जाए तो इसका इलाज संभव है। इसलिए किसी भी संदेहास्पद लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें और समय रहते जांच कराएँ।

इस तरह का आयोजन स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और गंभीर बीमारियों के खिलाफ शुरुआती कदम उठाने में मददगार साबित हुआ।

__________

Exit mobile version