•  श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्वितीय संगम

आँवलखेड़ा (आगरा)। सावन मास में शिवभक्तों की सेवा हेतु गाँव अगरपुर तिराहा, जलेसर रोड पर एक भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डाक कांवड़, कलश कांवड़, सामान्य कांवड़, खड़ी कांवड़ और दांडी कांवड़ लाने वाले कांवरियों के लिए विशेष रूप से स्थापित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को जल, फल, पेय पदार्थ और औषधीय सामग्री वितरित की गई।

शिविर में कांवरियों को शुद्ध पेयजल, नींबू पानी, शरबत, मैंगो जूस जैसे ठंडे पेय दिए गए, साथ ही सेव, केला, अमरूद जैसे पौष्टिक फल भी वितरित किए गए। यात्रियों की थकान को दूर करने के लिए नवरत्न तेल, दर्द निवारक बाम और स्प्रे का वितरण भी किया गया। इसके अलावा शिविर में विश्राम व्यवस्था, चिकित्सकीय सहायता, और चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए विशेष सहयोग भी सुनिश्चित किया गया।

इस सेवा शिविर का संचालन युवा समाजसेवी कुँवर ठाकुर प्रवीण चौहान, रोहित चौहान और सोमेन्द्र चौहान द्वारा किया गया। प्रवीण चौहान ने बताया कि वे विगत कई वर्षों से लगातार कांवर यात्रा के दौरान इसी स्थान पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं, जिससे उन्हें आत्मिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कांवरियों को यात्रा संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की।

कैलाश मंदिर का पौराणिक महत्व
सेवा शिविर के समीप स्थित कैलाश मंदिर लगभग 10,000 वर्ष पुराना माना जाता है। मान्यता है कि भगवान परशुराम एवं उनके पिता जमदग्नि ऋषि ने कैलाश पर्वत से दो शिवलिंग लाकर यहाँ स्थापित किए थे। त्रेतायुग में शिव तपस्या से प्रसन्न होकर स्वयं प्रकट हुए और इस स्थान को पावन बना दिया। समय-समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार भी होता रहा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाएं
श्रावण मास में उमड़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की सतर्क निगरानी, जगह-जगह लगाए गए मेडिकल कैंप, एवं विशेष आवागमन व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम एवं सुरक्षित हो सके।

इस मौके पर समाजसेवियों की एक पूरी टीम मौजूद रही, जिनमें प्रमुख रूप से –
मानवेन्द्र चौहान, रिंकू चौहान, अभिषेक चौहान, लोकेन्द्र चौहान, सनी चौहान, मनीष चौहान, करण चौहान और हर्ष चौहान आदि शामिल थे।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version